बक्सर, अगस्त 3 -- पेज 3, संजय पासवान को राजपुर तो संजय सिन्हा को बने डुमरांव थानाध्यक्ष मधुबाला भारती को दी गई महिला थाने की जिम्मेदारी बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के दस थानों में नये थानेदारों की तैनाती की गई है। बता दें कि, शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्यप्रकाश के मौखिक निर्देश पर पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक त्वरित विचरण कोषांग में तैनात संजय सिन्हा को डुमरांव का थानेदार बनाया गया है। वहीं, पुलिस केंद्र में तैनात ज्योति कुमारी को सिमरी थाना की कमान सौंपी गई है। पुलिस केंद्र में तैनात अभय शंकर सिंह को बगेन गोला और औद्योगिक थाना में तैनात योगेंद्र कुमार को नैनीजोर का थानेदार बनाया गया है। सिमरी की थानेदार चुनमुन कुमारी को तिलक राय हाता का थानेदार बनाया गया है। ब्रह्मपुर थाना में तैनात अमरेश...