बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। खेल विभाग एवं बिहार राज्य सरकार की ओर से 10 अक्टूबर 2025 को पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कंकड़बाग में बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह-2025 आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह मे जिले के दस ताइक्वांडो खिलाडियों को बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित सभी खिलाड़ियों को खेल विभाग एवं बिहार राज्य सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया । जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि खिलाड़ी के रुप मे सम्मानित पाने वालो मे बीएमपी-8 की निवासी आस्था कुमारी को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि सत्तर हज़ार, जिल्ला पुनर्वास के आलोक कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम के राशि सत्तर हज़ार, सलेमपुर तेघड़ा के सोनू कुमार को प्रशस्ति चि...