मिर्जापुर, फरवरी 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा-2025 शनिवार को सुबह दस बजे से हुई। पहली पाली में हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली में हाईस्कूल के अंग्रेजी प्रश्न पत्र में 37 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में दस केंद्र बनाए गए है। जिले में हाईस्कूल के कुल परीक्षार्थियों की संख्या 4392 है। इनमें 4355 छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में शामिल हुए। नगर के लालडिग्गी स्थित लायंस पब्लिक स्कूल, लायंस पब्लिक स्कूल भुजवा की चौकी, डैफोडिल्स स्कूल लोहिया तालाब, वर्धमान पब्लिक स्कूल, शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल बड़ी बसही,सेंट जेवियर स्कूल जसोवर पहाड़ी, कछवा क्रिश्चियन स्कूल,पं.रामकिंकर विकास विद्यापीठ कछवां, सविता ...