मोतिहारी, फरवरी 28 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला उद्यान विभाग अंतर्गत दस उद्यान नर्सरियों के फलों के नीलामी की तिथि घोषित की गई है। वर्ष 2025 के लिए आम,लीची, आंवला व अमरूद फलों की खुली डाक होगी। इसको लेकर जिला उद्यान विभाग के द्वारा 1-5 मार्च के बीच उद्यान नर्सरियों की नीलामी संबंधित प्रखंड उद्यान नर्सरी में की जाएगी। नीलामी के लिए मोतिहारी, पिपराकोठी व कल्याणपुर में 1 मार्च, मेहसी, चकिया व हुसैनी में 3 मार्च, पकड़ीदयाल, पताही व मधुबन में 4 मार्च और अरेराज व तुरकौलिया ब्लॉक के लिए 5 मार्च को तिथि निर्धारित की गई है। पहले यह तिथि 19-22 फरवरी निर्धारित थी, जिसे स्थगित करते हुए नई तिथि घोषित की गई है। सहायक निदेशक विकास कुमार ने बताया कि नीलामी में भाग लेने वालों को जमानत राशि अग्रिम जमा करनी होगी। फलों की नीलामी नहीं लेने पर अग्रि...