मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों के लिए शिक्षकों की रिक्ति का नया मानक निर्धारित किया है। अब हाईस्कूलों और प्लस टू स्कूलों में अधिक-से-अधिक 18 से 20 शिक्षक ही रह सकेंगे। जिले के शहरी क्षेत्र के हाईस्कूलों में अभी 30 से 32 शिक्षक तक पदस्थापित हैं। ऐसे में जिले के दर्जनों स्कूलों से शिक्षक दूसरी जगह भेजे जाएंगे। विभाग ने निर्देश में कहा है कि सामंजन के लिए अधिकारी विभागीय मार्गदर्शन के अनुरूप प्रक्रिया कर सकते हैं। जिले में 400 से अधिक हाईस्कूल व प्लस टू स्कूल हैं। इनमें अभी भी दर्जनों स्कूल ऐसे हैं, जहां मानक के अनुरूप शिक्षक नहीं हैं और कई स्कूल ऐसे हैं जहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं। एक कक्षा में 60 से अधिक नामांकन के बाद ही दूसरा सेक्शन विभाग ने निर्देश दिया है कि एक कक्ष...