जमशेदपुर, अगस्त 21 -- जमशेदपुर। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले में भूमि विवाद मामलों के शीघ्र और निष्पक्ष समाधान के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत प्रत्येक गुरुवार को अंचल सह थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। 21 अगस्त को जिले के 13 थानों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां अंचल अधिकारी की अगुवाई में जनसुनवाई की जाएगी।इस विशेष दिवस का आयोजन जिन थानों में होगा, उनमें परसूडीह, आजादनगर, जादुगोड़ा, पटमदा, कमलपुर, घाटशिला, धालभूमगढ़, बड़शोल, चाकुलिया, डुमरिया, बोड़ाम और गुड़ाबांदा शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा सके। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्राप्त मामलों की गंभीरता से सुनवाई कर निष्पक्ष निर्णय लिया जाए। ग्रा...