साहिबगंज, अप्रैल 17 -- साहिबगंज। बिजली चोरी के मामलों (केस) की बढ़ती संख्या जिला पुलिस के लिए अब सिरदर्द बनता जा रहा है। जिला के थानों में सिर्फ बीते मार्च महीने में ही बिजली चोरी के कुल 109 केस दर्ज हुए हैं। यह संख्या जिले में उस महीने दर्ज कुल आपराधिक मामलों का एक तिहाई है। बीते मार्च में जिला में कुल 327 केस दर्ज हुए हैं। आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो थानों में हर महीने बिजली चोरी के औसतन 10-15 केस ही दर्ज हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2025 से बिजली चोरी के केस में अचानक जबरदस्त इजाफा हुआ है। जनवरी में 37, फरवरी में 68 और मार्च में आकर सीधे केस का आंकड़ा 109 पर पहुंच गया है। एक पुलिस पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इस संवाददाता को बताया कि जब थानों में केस दर्ज होगा तो थाना प्रभारी को थाने के किसी पदाधिकारी को अनुसंधानकर्ता यानी आ...