अमरोहा, दिसम्बर 27 -- अमरोहा। पुलिसकर्मियों में अनुशासन, उच्च शारीरिक दक्षता और बेहतर टर्न आउट बनाए रखने के लिए एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के सभी थानों में परेड का आयोजन किया गया। परेड का आभास खुले स्थानों पर कराया गया। साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई गई। साथ ही ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया। शस्त्र परीक्षण और शस्त्राभ्यास भी करवाया गया। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी विषम परिस्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...