छपरा, सितम्बर 26 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के सभी थानाध्यक्षों को पर्व त्योहार व आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में गश्ती व वाहन चेकिंग को चुस्त बनाने का निर्देश एसएसपी ने दिया है। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि रात्रि में गश्ती बढ़ायें। बैंक एटीएम आदि स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सतर्क रहें। हत्या, लूट‑, डकैती के मामलों में लंबित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में तत्परता दिखायें। सभी थानाध्यक्षों से सीसीए का प्रस्ताव जल्द मांगा गया है। एसएसपी ने थानाध्यक्षों को गुंडा रजिस्टर को अद्यतन करने का निर्देश दिया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम्र्स वेरिफिकेशन के कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। नदियों के तटबंधों व सड़कों के किनारे से पेड़ों को अवैध तरीके से काट रहे...