गोपालगंज, नवम्बर 7 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता।वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले के सभी विद्यालयों में देशभक्ति का माहौल छा गया। सुबह 10 बजे जैसे ही सामूहिक गायन की शुरुआत हुई, तीन हजार से अधिक स्कूलों के प्रांगण 'वंदे मातरम' की गूंज से भर उठे। जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार के निर्देश पर यह कार्यक्रम सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी विद्यालयों में एक साथ आयोजित किया गया। विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों ने कतारबद्ध होकर खड़े हुए और पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगीत का गायन किया। इस अवसर पर डीईओ ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की आत्मा और एकता का प्रतीक है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, समर्पण, त्याग ...