रुडकी, अगस्त 6 -- पिछले साल खेल महाकुंभ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अब तक पुरस्कार राशि नहीं मिली है। इन खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का इंतजार है। जिले भर में करीब तीन हजार ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह राशि नहीं मिली है। वहीं, अब इस वर्ष के खेल महाकुंभ की तैयारियां भी शुरू होने वाली है। पिछले साल शिक्षा विभाग और जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया था। इसमें विभिन्न स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप 150 से लेकर 700 रुपये तक दिए जाते हैं। पिछले साल खेल महाकुंभ में करीब आठ हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें से विजयी खिलाड़ियों के बैंक पासबुक लेकर उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही राशि उनके खातों में आ जाएगी। अब खेल महाकुंभ हुए करीब ए...