अररिया, मई 14 -- नर्स मनीषा, एएनएम संगीता व गणेश राम को मिला राज्यस्तरीय सम्मान अररिया, निज प्रतिनिधि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिले के तीन स्वास्थ्य कर्मियों को बिहार राज्य फ्लोरेंस नाइटिंगल नर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। सम्मान प्राप्त करने वाले कर्मियों में सदर अस्पताल अररिया में कार्यरत नर्स मनीषा कुमारी, जोकीहाट के एचएससी जगता में कार्यरत एएनएम संगीता कुमारी व सिकटी प्रखंड अंतर्गत एचडब्ल्यूसी खोरागाछ के सीएचओ गणेश राम का नाम शामिल है। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से तीनों कर्मियों को यह सम्मान उनके अनुकरणीय सेवा भाव, कठिन परिस्थियों में कार्य करने की क्षमता, मरीजों के प्रति समर्पण के लिये प्रदान किया गया है। तीनों कर्मियों को मिले राज्यस्तरीय सम्मान जिला स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह उत्साहित है। ...