पूर्णिया, मई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में रोगी को एक स्थल से दूसरे स्थल तक पहुंचाने में लगे एम्बुलेंस सेवा के जरिए रोगी को बेहतर सेवा देने का प्रयास नियमित रूप से चल रहा है। इसी कड़ी में जिले के तीन स्थलों पर नियमित रूप से रोगी की बढ़ती संख्या और उनके जरूरत को देखते हुए एम्बुलेंस की सेवा प्रदान की गई है। एम्बुलेंस सेवा संचालन में लगे समन्वयक कुमार लभ ने बताया की जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस की सेवा की तैनाती है। इन तैनाती के अलावा ऐसे सुदूर जगहों के स्वास्थ्य सेवा केन्द्र जहां से नियमित रूप से प्रत्येक दिन पांच से छह रोगी की संख्या को मुख्यालय स्तर तक भेजा जाता है। ऐसी स्थल पर नियमित रूप से एम्बुलेंस...