पटना, फरवरी 14 -- केस का प्रभार नहीं देने वाले पटना जिले के तीन सौ से अधिक आईओ पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है। सभी की सूची बनाई जा रही है। केस गांधी मैदान थाने में दर्ज किया जाएगा। दरअसल, थानों में पूर्व में तैनात करीब तीन सौ से अधिक अनुसंधानकर्ताओं ने तबादला होने के बावजूद आज तक केस का प्रभार नहीं दिया है। इस कारण पटना जिले में हजारों केस लंबित है। इसे गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने केस का प्रभार नहीं देने वाले अनुसंधानकर्ताओं पर गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। एसएसपी के आदेश पर संबंधित थानों से केस का प्रभार नहीं देने वालों की सूची गांधी मैदान थाना में भेजी जा रही है। गांधी मैदान थानेदार सीताराम प्रसाद ने बताया कि तीन सौ से अधिक नामों की सूची प्राप्त हुई है। इसमें 60 से अधिक आईओ ने तुरंत प्रभार देने ...