सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- पुपरी। कृषि विज्ञान केंद्र सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोयम्बतुर तमिलनाडु से वर्चुअल प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले के तीन सौ किसानों ने भाग लिया। इस दौरान पीएम ने किसान सम्मान निधि अंतर्गत किसानों को 18 हजार करोड़ की सम्मान राशि उनके खाते में हस्तानातरित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कि 21वीं किस्त का हस्तान्तरण किया गया है। अब तक सम्मान निधि के रूप में कुल तीन लाख नब्बे हजार करोड़ किसानों को दिया जा चुका है। इसके माध्यम से किसान को खेती करने में काफी आसान हुआ है। उन्होंने प्राकृतिक खेती पर जानकारी देते हुए बताया कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति, पर्यावरण असंतुलन, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, न्यूनतम लागत खर्च इत्यादि के लिए प्राकृतिक...