फरीदाबाद, मार्च 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।स्मार्ट सिटी के तीन राजकीय विद्यालयों में एक भी अध्यापक की नियुक्ति नहीं की गई है। वहीं चार विद्यालयों में एक भी छात्र है। यह विद्यालय केवल कागजों में चल रहे हैं। इसका खुलासा प्रदेश द्वारा राजकीय विद्यालयों के कराए गए रेशनलाइजेशन (युक्तिकरण) की रिपोर्ट से हुआ है। इसके अलावा आठ विद्यालय ऐसे हैं, जहां छात्र संख्या 20 से भी है। प्रदेश सरकार इन विद्यालयों को बंद करने का विचार कर सकती है। इसके अलावा इस रिपोर्ट ने शिक्षा विभाग अधिकारियों की कार्य प्रणाली की पोल भी खोल दी है। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालयों में अध्यापकों की कमी न रहे इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने अपने स्तर पर रेशनलाइजेशन कराई गई थी। इसमें जिले के 239 विद्यालयों को शामिल किय...