हजारीबाग, फरवरी 24 -- हजारीबाग विधि प्रतिनिधि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले रविवार को जिले के तीन विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लब का शुभारंभ किया गया। यह शुभारंभ ऑनलाइन माध्यम से झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष सह न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने किया। तीन विद्यालयों में डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर, कनहरी हिल रोड, हजारीबाग, डीएवी पब्लिक स्कूल जूनियर कनहरी हिल रोड, हजारीबाग और डीएवी पब्लिक स्कूल बरही के नाम शामिल हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज रंजीत कुमार के आदेश पर तीन टीमों का गठन किया गया था। टीम ए में डीएवी सीनियर स्कूल के लिए न्यायिक पदाधिकारी रूपा वंदना किरो, पैनल अधिवक्ता गौरव सहाय, डिप्टी चीफ एलएडीसी विकास कुमार सोनी और पारा लीगल वालें...