गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के करीब तीन लाख श्रमिकों को अब रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब लेबर चौक ऐप की मदद से श्रमिक घर बैठे ही अपने कौशल के अनुसार काम की तलाश कर सकेंगे। श्रमिकों के लिए पिछले दिनों लेबर चौक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया था। यह ऐप न केवल श्रमिकों के लिए, बल्कि ठेकेदारों, निर्माण कंपनियों और घरेलू जरूरतों वाले नागरिकों के लिए भी उपयोगी साबित होगा। श्रमिक अपनी इच्छा, योग्यता और सुविधा के अनुसार रोजगार चुन सकेंगे। ऐप में बढ़ई, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, हेल्पर, ड्राइवर, घरेलू सहायक सहित विभिन्न श्रेणियों में रोजगार के साधन मौजूद होंगे। श्रमिक अपनी प्रोफाइल में अनुभव, उपलब्धता और मजदूरी दर्ज कर सकते हैं। दूसरी ओर, काम देने वाले ठेकेदारों और कंपनियों के लोग अपनी जरूरत का विवरण डालकर श्रमिक से सीधे ...