मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के तीन लाख बच्चे ड्रॉप बॉक्स में हैं, जिनके जिले के स्कूलों में होने के रिकार्ड की खोज हो रही है। 38 हजार से अधिक बच्चे ऐसे हैं, जिनके नामांकन और सुविधा प्रोफाइल अबतक अपडेट नहीं हुए हैं। ये बच्चे इस नए सत्र में भी पहले वाली कक्षा में ही विभागीय रिकार्ड में हैं। इन बच्चों का प्रोफाइल अपडेट नहीं करने के कारण इनका अगली कक्षा में जाना बाधित हो गया है। तीन लाख बच्चे जो ड्रॉप बॉक्स में हैं, वे जिले से बाहर चले गए या फर्जी नामांकन था, इसकी जांच हो रही है। मोतीपुर, मुशहरी, कुढ़नी में प्रोफाइल अपडेट नहीं होने वाले बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। यू डायस 2024-25 की समीक्षा के दौरान शुक्रवार को यह सामने आया। डीईओ अजय कुमार सिंह ने सभी बीईओ, चिन्हित कम्प्यूटर शिक्षक, संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक ...