मुरादाबाद, फरवरी 20 -- जिले के तीन रॉल बॉल खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश रोल बॉल टीम में चयन हुआ है। जिला रोल बॉल संघ के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि तीनों खिलाड़ी ओम शिवओम सैनी, गोविंद गौर और सचिन सैनी 22 से 25 फरवरी तक तमिलनाडु में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में देशभर से 25 से अधिक राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर जिला रोलबॉल संघ के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, डॉ़ विनोद कुमार, डॉ़ जी कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...