हापुड़, सितम्बर 27 -- जिले की तीन तीन अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा पिछले तीन वर्षो से वित्तीय वर्ष के वार्षिक लेखा परीक्षित खाते निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत नहीं किए गए है, ऐसे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने तीनों राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व महासचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए के प्राविधानों के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत प्रदेश के 127 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा पिछले तीन वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23 व 2023-24) के वार्षिक लेखा परीक्षित खाते निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत नहीं किए जाने तथा वर्ष-2019 से अब तक (पिछले 06 वर्षों) में आयोजित विभिन्न निर्वाचनों में प्रतिभाग करने के बावजूद निर्ध...