किशनगंज, सितम्बर 27 -- कालाजार से मुक्त किशनगंज की ओर बढ़ती उम्मीद बीमारी से लड़कर लौटे विजयी, अब बन गए गांव-गांव में जीवन बचाने वाले दूत स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार व कालाजार से मुक्त अभियान को मिली नई ऊर्जा किशनगंज । एक प्रतिनिधि कालाजार जैसी घातक रोग से लड़कर स्वस्थ होना सिर्फ व्यक्तिगत जीत नहीं, यह सामुदायिक स्वास्थ्य प्रणाली की मजबूती और जनभागीदारी का प्रतीक है। जब ठीक हुए मरीज स्वयं जागरूकता अभियान में आगे आते हैं, तो संदेश सिर्फ तथ्य नहीं बनता, वह भरोसा बन जाता है। जिले का यह सफल अनुभव साबित करता है कि समय पर जांच, निशुल्क इलाज, तथा सामुदायिक समर्थन से जहां रोग मिटते हैं, वहीं सामाजिक बदलाव के छोटे-छोटे बीज भी अंकुरित होते हैं। बीमारी से मुक्ति के बाद समाज के ब्रांड एम्बेसडर: किशनगंज जिले के महिला एवं पुरुष तीन मरीजों में बहादुरगंज के ड...