दरभंगा, नवम्बर 7 -- इस चुनाव में तीन मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी है। इनमें भूमि सुधार व राजस्व मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी, नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सह जाले विधायक जीवेश मिश्रा व समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी शामिल हैं। वहीं, पूर्व पीएचईडी मंत्री सह दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित यादव व सेलिब्रिटी मैथिली ठाकुर सहित 123 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। आगामी 14 नवम्बर को मतगणना के नतीजे ही बताएंगे कि किसके सिर ताज सजेगा। जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई गई। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। क्षेत्र में अधिकतर बूथों पर युवा और महिलाओं की सर्वाधिक भीड़ देखी गई। 2020 के मतदान प्रतिशत की तुलना में इस बार अधिक मतदान हुआ है। युवाओं ने जहां नौकरी ...