गाजीपुर, जनवरी 6 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जिले के तीन ब्लॉकों में दो-दो यूनिट वाले नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। अग्निशमन विभाग ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रत्येक फायर स्टेशन के निर्माण पर करीब 13-13 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। अग्निशमन विभाग के अनुसार, शहर के बढ़ते विस्तार, औद्योगिक गतिविधियों और ग्रामीण इलाकों में आग की घटनाओं को देखते हुए नए फायर स्टेशनों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। वर्तमान में जिला मुख्यालय, जमानियां, जखनियां और मुहम्मादाबाद फायर स्टेशन है। ऐसे में अन्य क्षेत्रों में कई बार आग की घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण में परेशानी होती है। नए फायर स...