मधुबनी, जुलाई 12 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम आनंद शर्मा ने जिले के तीन बीएलओ सुपरवाइजर सह पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तीनों पर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में शिथिलता, लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने का आरोप है। डीएम ने बताया कि बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियमावली 2025 के नियम 09 के आलोक में मधवापुर के पंचायत सचिव राकेश रंजन कुमार, राजनगर के पंचायत सचिव उमेश कुमार सिंह एवं मधेपुर के पंचायत सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। तीनों बीएलओ पर्यवेक्षक के द्वारा काफी कम संख्या में गणना प्रपत्र संग्रहण किया गया है। देवेंद्र प्रसाद को कुल 10 हजार 51 गणना प्रपत्र प्राप्त करना था जिसके आलोक में उसने केवल...