खगडि़या, जून 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के तीन बदमाशों को बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा तीन के तहत जिला बदर किया गया है। वहीं तीन बदमाशों को थाना बदर किया गया है। एसपी राकेश कुमार ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ती जारी कर मंगलवार को बताया कि अब ये बदमाश दूसरे जिले के निर्धारित थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। जिला बदर किए गए बदमाशों से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के रहने वाले श्रवण कुमार उर्फ श्रवण राय को मोतिहारी जिले पिपराकोठी थाना में हाजरी लगाना है। वहीं अलौली थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली के कंपनी मंडल को बक्सर जिला के आदर्श नगर थाना, रामपुर अलौली के ही बिवोध कुमार यादव किशनगंज के सदर थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। जबकि मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी के रहने वाले नरसिंह मंडल के पुत्र अमित कुमार राण...