सहरसा, सितम्बर 6 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई जिलों में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं। इन केंद्रों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना और लोगों को अपने ही गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए तीन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) के निर्माण को मंजूरी मिली है।प्रत्येक एपीएचसी करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे।जिले के तीन एपीएचसी (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) को राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। तीनों एपीएचसी भवनों के निर्माण पर कुल 3 करोड़ 62 लाख 48 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत एनी, नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत...