सहरसा, फरवरी 12 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के तीन पैक्स पंचायतों में चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा बचे पैक्स के लिए चुनाव की तिथि निधॉरित कर दी गई। आठ मार्च को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी जारी है। जानकारी अनुसार महिषी प्रखण्ड के पस्तवार, सोनवर्षा प्रखंड के महुआ उत्तरआड़ी पैक्स एवं सत्तरकटैया प्रखंड के बरहशेर पैक्स में पिछले वार कोरम के अभाव में चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दिया गया था। कारण कम से कम छह सदस्यों का होना आवश्यक है। लेकिन पिछले वार सदस्य पद के लिए नामांकन नहीं हुआ था। लेकिन अब चुनाव आयोग ने छूटे पैक्स में फिर से नामंकन और मतदान की तिथि निधारित की है। नामांकन दाखिल सबंधित तिथि : पैक्स के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि 22 फरवरी से 24 फरवरी की है। वही संवीक्षा की तिथि 25 से 27 फरवरी , नाम वापसी 1 मार्च से ...