जहानाबाद, सितम्बर 20 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के तीन पैक्स को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के लिए चयनित किया गया है। चयनित तीनों पैक्स को 23 सितंबर को पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के हाथों सम्मानित किया जाएगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी आकांक्षा ने बताया कि जिले में अच्छे काम करने के लिए तीन पैक्स को चयन किया गया है जिसमें प्रथम सरौती, खभैनी एवं कोदमरई पैक्स अध्यक्ष शामिल हैं। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले के गर्व के लिए बात है कि अच्छे काम करने में अरवल जिला से तीन पैक्स अध्यक्ष का चयन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...