गोपालगंज, सितम्बर 25 -- यादोपुर शुक्ल,बनकटा व नगर पैक्स को क्रमश: मिलेगा पहला,दूसरा व तीसरा पुरस्कार पुरस्कार की राशि से पैक्सों का होगा विकास, किसानों को मिलेगी सुविधाएं गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत जिले की तीन उत्कृष्ट प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को जिला स्तर पर चयनित किया गया है। राज्य स्तर पर गठित कमेटी ने इनका चयन किया है। चयनित पैक्सों का मूल्यांकन उनकी कार्यकुशलता, किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, ऋण वितरण, खाद-बीज उपलब्धता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन जैसे मानकों पर किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि गोपालगंज सदर प्रखंड के यादोपुर शुक्ल पैक्स ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर समिति को पांच लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, कुचायकोट...