प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में जिले के अंदर स्थानान्तरण एवं समायोजन के लिए रिक्तियों और आवश्यकता से अधिक शिक्षकों की सूची बुधवार को पोर्टल पर जारी कर दी गई। प्रयागराज में 329 परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में आरटीई मानक के अनुसार आवश्यक से अधिक शिक्षक तैनात हैं। इन शिक्षकों को उन स्कूलों में भेजा जाएगा जहां शिक्षकों की कमी है। 574 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षकों की कमी है। चौंकाने वाली बात यह है कि तीन स्कूल ऐसे हैं जहां आठ-आठ शिक्षक अधिक हैं। कंपोजिट विद्यालय छाता बहरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय करेहा करछना और कंपोजिट विद्यालय मोहम्मदपुर बहरिया में आठ-आठ शिक्षक अधिक हैं। कम्पोजिट विद्यालय मर्दापुर सैदाबाद और कम्पोजिट विद्यालय मलेथुआ सैदाबाद में सात-सा...