देवरिया, सितम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही तहसील में जमे तीन नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल होगा। इनके साथ ही कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानान्तरण भी हो सकते हैं। इसकी विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। एक नायब तहसीलदार का एक तहसील में तीन वर्ष तक अधिकतम तैनात रहने का नियम है। जिले के तीन तहसीलों में तैनात तीन नायब तहसीलदारों का संबंधित तहसीलों में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है। रुद्रपुर में तैनात नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी 4 जुलाई 2022 से तैनात हैं। इसी तरह बरहज तहसील में भी 4 जुलाई 2022 से नायब तहसीलदार रवींद्र कुमार मौर्य व सलेमपुर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार गोपालजी भी 4 जुलाई 2022 से ही तैनात हैं। इन ना...