खगडि़या, मई 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता। जिले में परबत्ता, मानसी व अलौली नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से मुक्ति के लिए नाला का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे शहर में बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीनों नगर पंचायत पहले ग्राम पंचायत में थे। यानि पंचायत की योजनाओं का क्रियान्वयन होता था। बीते कुछ वर्ष पूर्व सूबे में नगर पंचायत के गठन करने के बाद जिले में परबत्ता, मानसी, अलौली व बेलदौर को नगर पंचायत का दर्जा मिला था। इसके बाद शहरीकरण के होड़ में शामिल इन नगर पंचायत में से तीन यानि मानसी, परबत्ता व बेलदौर में चार अलग-अलग नाले का निर्माण का सात करोड़ की राशि से की जाएगी। इसके प्रशासनिक स्वीकृति समेत अन्य कार्यों के पूरा होते ही तीनों नगर पंचायत में नाले का निर्माण कार्यशुरू ह...