बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले जिले के तीन राजकीय स्कूलों को शासन से जल्द पीएमश्री की सौगात मिलेगी। इन स्कूलों की पूरी रिपोर्ट डीआईओएस ने शासन को भेज दी है और सभी मानकों को यह स्कूल पूरा कर रहे हैं। पूर्व में डिबाई के पला कसेर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को सबसे पहले पीएमश्री का दर्जा मिला था। शासन से एक स्कूल को किस्तों में दो करोड़ रुपये का बजट दिया जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा बेसिक व माध्यमिक स्कूलों की दशा सुधारनेके लिए उन्हें पीएमश्री का दर्जा दिया जा रहा है। जिले में पहले चरण में करीब 19 स्कूलों को पीएमश्री चुना गया था इसमें एक माध्यमिक का राजकीय स्कूल था। मौजूदा समय में केवल बेसिक शिक्षा विभाग के 38 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल पीएमश्री में शामिल हैं। डीसी सचिन बौद्ध ने बताया कि जिन तीन राजकीय स्...