कौशाम्बी, जून 22 -- ग्राम प्रधान बनने के बाद विकास कार्यों में लापरवाही व मनमानी पर उतारू तीन प्रधानों पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आडिट आपत्ति में सरकारी धन के दुरुपयोग की बात सामने आते ही इन पर अधिभार की कार्रवाई की गई है। इसका यदि निस्तारण नहीं हुआ तो प्रधानों को गंभीर परिणाम भुगताने पड़ सकते हैं, इसकी गुंजाइश अभी से दिखने लगी है। डीएम मधुसुदन हुल्गी ने ग्राम पंचायतों की आडिट रिपोर्ट मांगी थी। आडिट रिपोर्ट में तीन प्रधानों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। सरकारी धन के दुरुपयोग की बात सामने आई थी।इस पर डीएम ने कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही अधिभार की कार्रवाई की है। जुर्माना की कार्रवाई होते ही प्रधानों के होश उड़ गए हैं। इनमें नेवादा ब्लाक के अकबराबाद की अमरावती हैं। प्रधान अमरावती पर सात लाख 40 हजार रुपये का अधिकार लगाया ...