बिहारशरीफ, मार्च 6 -- हरनौत, निज संवाददाता जिले के तीन खिलाड़ियों को बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आगामी नेशनल पारा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2024-25 के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता 16 से 18 मार्च तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगी। पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी, कोच और स्काउट्स का चयन किया गया है। झंडु कुमार और रंजीत कुमार को पैरा पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिला है, जबकि कुंदन कुमार पांडेय कोच और टीम मैनेजर के रूप में चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया कि पैरा पावरलिफ्टिंग में ताकत, शक्ति, समन्वय और कड़े प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। यह खेल पैरा एथलीटों की ऊपरी शरीर की ताकत का परीक्षण करता है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी स्क्वाट, बेंच प्र...