गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- - पीयूष चौधरी, शांतनु सिंह और भव्य गोयल का टीम में हुआ चयन गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन यूपी अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। तीनों खिलाड़ी वीनू मांकड़ ट्राफी में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे। पीयूष चौधरी, शांतनु सिंह और भव्य गोयल का चयन टीम में किया गया है। कोच अमर सिंह ने बताया कि भव्य गोयल इससे पहले भी अंडर-16 यूपी टीम से खेलकर बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि तीनों खिलाड़ी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा, सचिव मनोज मांकड़, चेयरमैन उमेश चोपड़ा और धीरेंद्र चौधरी ने तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...