किशनगंज, नवम्बर 14 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूआस ) प्रणाली लागू की गई है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता, रिकॉर्ड मेंटेनेंस, रोगी संतुष्टि और सम्मानजनक देखभाल जैसे मानकों का पालन सुनिश्चित करना है। किसी भी स्वास्थ्य केंद्र को इंक्यूआस प्रमाणन मिलना यह दर्शाता है कि वह सेवा गुणवत्ता के सभी तय मानकों पर खड़ा उतरा है। इससे न केवल जनता का भरोसा बढ़ता है, बल्कि स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य संस्कृति, जवाबदेही और सामुदायिक सहभागिता भी मजबूत होती है। जिले के तीन एचडब्लूसी को गुरुवार की राज्य स्तरीय एनक्यूआस प्रमाणीकरण का दर्जा हासिल हुआ है,इस तीन एचडब्लूसी में कनहैयाबाड़ी (कोचाधामन), धनगरा (दिघलबैंक) और घाट ब...