अररिया, सितम्बर 25 -- अररिया, संवाददाता वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ईंट भट्टा से संबंधित रॉयल्टी नहीं जमा किए जाने के आरोप में खनन विभाग ने जिले के तीन भट्ठा मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही विभाग ने तीनों ईंट भट्ठा के संचालन पर रोक लगा दिया है। इस संबंध में खनन निरीक्षक मो अरमान ने बताया कि जिले में कुल 118 ईंट भट्ठा संचालित हैं। नियमानुसार भट्ठा संचालन के पूर्व खनन विभाग को रॉयल्टी टेक्स और भट्ठा से संबंधित कागजात कार्यालय में दाखिल करना पड़ता है। इसके बाद ही ईंट भट्ठा का संचालन वैद्य माना जाता है। सत्र 2024-25 में 118 ईट भट्टों में से टीम भट्ठा मालिकों के द्वारा भट्टा से संबंधित राजस्व (रॉयल्टी) का भुगतान खनन विभाग को नहीं किया गया है। मेसर्स एआरबी ब्रिक्स, प्रो मसुद आलम, पिता मो ताहा ग्राम मसुरिया चैनपुर पोस्ट महलगांव, मेसर...