बलरामपुर, अगस्त 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। राप्ती नदी पिछले 15 दिनों से जिले के कई स्थानों पर कटान कर रही है। सदर तहसील के ढोंढरी, चौकाकलॉ, टेगनहिया व जबदहा गांव के पास नदी के कटान का सिलसिला जारी है। टेंगनहिया व जबदहा गांव के बीच में नदी अब तक लगभग 500 बीघा से अधिक कृषि योग्य भूमि व उसमें लगी फसल को निगल चुकी है। गांव के लगभग एक दर्जन लोग कटान के चलते भूमिहीन हो गए हैं। बाढ़ खंड ने चौकाकलॉ गांव के पास कटान को रोकने का प्रयास किया है। जबकि टेंगनहिया व जबदहा गांव के बीच में हो रही कटान को रोकने का प्रयास अब नहीं किया गया। जिले में राप्ती नदी हर साल हजारों बीघा कृषि योग्य भूमि व उसमें लगे फसलों के साथ-साथ कई आशियानों को अपने में समा लेती है। कटान का दंश झेल रहे तटवर्ती गांव के लोगों के लिए राप्ती अभिषाप बन चुकी है। नदी के तट पर बसे ग्रामीणों...