मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के अंतिम दिन की पूर्व संध्या 25 जुलाई तक जिले के करीब ढाई लाख मतदाताओं के नाम सूची से कटने के संकेत हैं। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि बीएलओ के ढूढ़ने पर भी करीब 43 हजार मतदाता अपने पते पर नहीं मिले, जबकि करीब 1.03 लाख मतदाता स्थायी तौर पर पूर्व के स्थान से पलायन कर चुके हैं। वहीं, पूर्व की मतदाता सूची में शामिल 1,10,932 मतदाताओं की मौत हो चुकी है। जाहिर है अगली मतदाता सूची में इनके नाम को शामिल नहीं किया जाएगा। जिले में मृत, दोहरे और पलायन कर चुके मतदाताओं की संख्या अब सामने आने लगी है। जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र के 3481 बूथों के मतदाताओं का विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण हो चुका ...