मोतिहारी, फरवरी 26 -- मोतिहारी,निप्र। जिले के चिरैया प्रखंड अंतर्गत अहिरौलिया के डॉ. अशुतोष कुमार (सहायक प्रोफेसर, सिविल एवं पर्यावरण इंजीनियरिंग) को रक्षा मंत्री ने आईआईटी मंडी के 16 वें स्थापना दिवस पर 24 फरवरी को प्रतिष्ठित 'यंग अचीवर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उन 35 वर्ष से कम आयु के युवा शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण एवं अनुकरणीय योगदान दिया है। यंग अचीवर अवार्ड इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रबंधन, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने और उत्कृष्टता को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है। आईआईटी मंडी इस पुरस्कार के माध्यम से युवा शिक्षकों को उनके करियर की शुरुआत में ही प...