सीतामढ़ी, नवम्बर 29 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति कार्य की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने किया। बैठक में डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिले के सभी चयनित पैक्स को तत्काल सक्रिय किया जाए। साथ ही किसानों से समय पर धान क्रय सुनिश्चित हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह अभियान किसानों को केंद्र में रखकर चलाया जा रहा है। जिसमें किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिफॉल्टर पैक्स पर वसूली, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई : डीएम ने पूर्व में लापरवाही बरतने वाले डिफॉल्टर पैक्स पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया। जिन पैक्स ने डिफॉल्ट किया है। उनके खिलाफ अविलंब वसूली, वारंट जारी करने तथा संपत्ति कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया प्रारंभ करने के आद...