गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- गाजियाबाद। जिले के डाक घरों में तिरंगा खरीदने के लिए उपलब्ध है। डाक घरों में बाजारों की तुलना में कम कीमत में लोग तिरंगा खरीद सकेंगे। तिरंगे की कीमत 25 रुपए निर्धारित की गई है। डाक घरों में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा खरीदने के लिए उपलब्ध होते हैं। इस बार भी सभी डाकघर में तिरंगा खरीदने के लिए उपलब्ध है। कम कीमत में झंडा उपलब्ध होने से हर वर्ग के लोग इसे खरीद कर अपने दुकानों, घरों पर फहरा सकेंगे। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर की सीनियर पोस्ट मास्टर चंचल ढाका ने बताया कि मुख्य डाक घर होने से यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का विभिन्न कार्यों से आना जाना लगा रहता है। डाक घर में दूर दराज से भी लोग कई योजनाओं में बच्चों एवं अपना खाता खुलवाने के लिए आते हैं। डाक घर में बच्चे जब इन तिरंगे...