मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के गोबरसही आनंद नगर में सत्यनारायण सिंह की पत्नी का हाथ पांव बांधकर घर में लूटपाट करने में फरार चल रहे लुटेरा पकड़ी इस्माइल गांव के सोनू कुमार उर्फ साइको को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। साइको का नाम जिला के टॉप 20 वांटेड की सूची में शामिल था। बिहार एसटीएफ ने पूछताछ के बाद साइको को सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सदर थाना के सत्यनारायण सिंह के घर में चार सितंबर 2023 को चार अपराधी घुसे थे। हथियार के बल पर उनकी पत्नी पूनम राय को कब्जे में ले लिया। उस समय पूनम घर में अकेली थीं। रस्सी से उनका हाथ पांव बांधकर बदमाश अलमीरा से कीमती सामान निकालने लगे। इसी दौरान बगल के घर में काम कर रहे मजदूरों ने खिड़की से लूटपाट की घटना को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। पकड़े ज...