मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के टॉप-20 अपराधियों की सूची में शामिल शातिर मनीष कुमार यादव को बिहार एसटीएफ की टीम ने मैठी टोल प्लाजा पर घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है। मनियारी थाना के माधोपुर बाजार पर बीते 24 जुलाई को मनीष और उसके पांच साथियों ने रंगदारी के लिए व्यवसायियों में दहशत फैलाने के लिए सरेआम हवाई फायरिंग की थी। बिहार एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर मनीष को दरभंगा फोरलेन पर मैठी टोल के पास घेरा गया। वह मनियारी थाना के सुस्ता गांव निवासी महेंद्र राय का पुत्र है। बिहार एसटीएफ की ओर से बताया गया है कि मनीष के खिलाफ मुजफ्फरपुर और वैशाली में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत चार केस दर्ज हैं। माधोपुर सुस्ता बाजार में गोलीबारी मामले में मनियारी थाना के डायल 112 के पुलिस अधिकारी अजय कुमार गुप्ता के बयान एफआईआ...