मुंगेर, जुलाई 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुंगेर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जिले के टॉप-10 की सूची में शामिल 02 अपराधियों को पुलिस ने सफियासराय थानान्तर्गत गौरीपुर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी सफियासराय थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी सौरभ कुमार उर्फ सौरभी यादव और दूसरा रणवीर कुमार उर्फ भुटुस यादव है। पुलिस ने इनके पास से 01 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 02 मोबाइल के अलावा बाइक संख्या बीआर09एएन-4105 जब्त किया है। इन दोनों को शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर गौरीपुर के समीप लखीसराय जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया। दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इन दोनों के विरूद्ध सफियासराय और नया रामनगर थाना में हत्या, लूट, रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं...