अररिया, नवम्बर 16 -- गिरफ्तार अपराधी अशरफ का पूर्व से है लंबा अपराधी के इतिहास अररिया, निज संवाददाता जिले के टॉप 10 कुख्यात बदमाशों में सुमार और सात महीने पूर्व अररिया-रानीगंज मार्ग स्थित गिदरिया रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई लूट कांड का मास्टरमाइंड अशरफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अशरफ अररिया थाना क्षेत्र के गैयारी पंचायत के सिसौना वार्ड संख्या एक का रहने वाला है। अशरफ का पूर्व से लंबा अपराधी के इतिहास है। उनके खिलाफ अररिया में 10 और सीमावर्ती जिला पूर्णिया के जलालगढ़ थाना में एक मामला दर्ज है। पुलिस को लंबे समय से अशरफ की तलाश थी। सात माह पूर्व छह अप्रैल 2025 की देर शाम भरगामा थाना क्षेत्र के बड़हुआ के रहने वाले नीरज कुमार अपने छोटे भाई के साथ बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज के समीप द...