मुंगेर, जून 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिले के टाप-10 अपराधियों में शुमार नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरा पाटम निवासी राकेश ठाकुर को शनिवार की देर रात गुप्त सूचना पर एसटीएफ जमालपुर और नयारामनगर थाना की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर घर के समीप से ही गिरफ्तार कर लिया। अहरा पाटम निवासी भूषण ठाकुर का पुत्र राकेश ठाकुर शातिर अपराधी है, जो कई गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसके विरुद्ध भागलपुर के इशाकचक थाना और मुंगेर जिलान्तर्गत नया रामनगर थाना में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हत्या मामले में वह जेल जा चुका है। जबकि 05 जुलाई 24 को फाइनेंस कर्मी के साथ 1.50 लाख रुपए लूट मामले में दर्ज कांड संख्या 85/24 में वह फरार चल रहा था। जिसे शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। टाप-10 अपराध...