गुमला, अप्रैल 30 -- गुमला,हिटी । जिले के जारी और चैनपुर प्रखंड में बुधवार को स्कूल रुआर- 2025 अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। जारी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जारी में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ यादव बैठा,बीपीएम सरफराज अंसारी,मुखिया चाजरेण मिंज व फादर ग्रेगोरी कुल्लू ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के पुस्तकालय भवन में जिप सदस्य मेरी लकड़ा, सीओ दिनेश गुप्ता और मुखिया शोभा देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीपीएम सरफराज अंसारी और बीडीओ यादव बैठा ने शिक्षकों को अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पांच-18 आयुवर्ग के ड्रॉप आउट बच्चों को चिह्नित कर उनका शत-प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अभियान के तहत प्रत्येक दिन का प्रतिवे...